कालपी में सपाइयों ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की, रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

*उपजिलाधिकारी को दिया राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन
*सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव की अगवाई में दिया गया ज्ञापन
कालपी ( जालौन )। समाजबादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बिगडती कानून व्यवस्था व आये दिन होरही युवाओं की हत्याये आदि मुद्दों को लेकर अजीत सिंह यादव की अगुवाई में राज्यपाल को सम्वोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर प्रदेश सरकार को वर्खास्त किये जाने की मॉग की है !
समाजबादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने राज्यपाल को सम्वोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को देते हुए बताया कि जब से उ.प्र मे भाजपा सत्ता मे आयी है ! तब से प्रदेश मे एनकाउण्टर एक फैशन वन गया है ! प्रदेश के मुखिया ने आम आदमी की जान लेने पर मेडल देने का कार्य किया है ! प्रदेश के सुमित गुर्जर,जितेन्द्र यादव, विवेक तिवारी जैसे सैकडों नवजवानों की हत्या की गयी है ! प्रदेश मे गुण्डे, अपराधी, बलात्कारी,भृष्टाचारी खुले आम घूम रहे है ! प्रदेश की बिगडी कानून व्यवस्था को देखते हुए हमारी मॉग है कि राज्यपाल महोदय तत्काल प्रदेश सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू करें !
ज्ञापन देने मे प्रमुख रुप से सपा युवजन सभा के उबैश पठान,कासिम अंसारी,दीपू यादव, आरिफ हासिमी,अमन विश्नोई, गुलाम कादिर, विशाल यादव, वीरेन्द्र यादव, रामचन्द्र निषाद, इमरान चिश्तिया,राहुल सोनकर,रामू महाराज, सोनू यादव, ताहिर हाशिमी, नसीम अहमद, विवेक मिश्रा, नफीस अहमद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *