जालौन। सोमवार की शाम बाजार में उस समय हडकम्प मच गया जब झंडा चौराहा के पास केशव महेश्वरी की पुरानी दुकान में अंदर खुदाई का काम चल रहा था जिसके बारे में खबर फैली कि दुकान के अंदर खुदाई के समय गड़ा हुआ धन मिला है।
इसमे तीन बैग माल भरकर चला गया है\ इससे बाजार में हड़कम्प मच गया। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा घण्टो जाम की स्थिति बनी रही।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दुकान के अंदर खुदाई का काम बंद करा दिया । इसके बाद मजदूर व मालिक दुकान का ताला लगाकर चले गए।