झांसी । कोतवाली क्षेत्र में आज एक मेडिकल स्टोर से ₹42000 और चेक चोरी हो गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई बताया जाता है कि चोरी करने वाला मेडिकल स्टोर संचालक का पहचान का था।
पुलिस ने बताया कि गणेश मड़िया बड़ा बाजार में श्रीमती मीरा तिवारी का मेडिकल स्टोर है। मेडिकल स्टोर से संतोष खरे नाम का युवक 42 हजार रुपए व बैंक की चेक चोरी कर भाग गया।
जब इसकी जानकारी मीरा तिवारी को हुई तो खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ सम्बधित धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
पुलिस का कहना है कि युवक मेडिकल स्टोर पर आया जाया करता था उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है