उरई। मंगलवार को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण तहसील स्तर पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बुधवार को किया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। नगर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, उप जिलाधिकारी विकास कश्यप और तहसीलदार श्रीराम यादव मौजूद रहे। कुल 47 शिकायती प्रार्थनापत्र इसमें पंजीकृत हुए। जिनमे राजस्व के 10, पुलिस के 7, विकास विभाग के 7 और 23 अन्य विभागों के प्रार्थनापत्र शामिल हैं। 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को संबंधित विभाग गंभीरता से लें और उनका पूरी तरह संतोषजनक निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सही समाधान की व्यवस्था होने पर पीड़ितों को ऊपर जाने की कोई जरूरत नही पड़ेगी। यह शासन, प्रशासन और लोगों के भी हित में है।