उरई। जीटी रोड दिल्ली जा रही है किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर देश भर के किसानों में गुस्सा है उरई में किसान महासभा के नेताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
महासभा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजीव कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में जायज मांग के लिए राजघाट जा रहे किसानों पर महात्मा गांधी के जयंती के दिन लाठी बरसाना और पानी की बौछार फेकीं जाना शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि महासभा मांग करती है कि इस बल प्रयोग की खुली जांच कराकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिलों की वापसी, सस्ते दाम पर खाद-बीज और कीटनाशक मुहैया कराने, फसलों का डेढ़ गुना मूल्य दिलाने आदि मांगे भी थी। का. रामसिंह चौधरी, हरीशंकर, रामजी, परशुराम और लखनलाल मुख्य रूप से साथ थे।