उरई। अन्ना पशु प्रथा रोकने और गौ संरक्षण के लिए विश्व हिंदू परिषद ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया। विश्व हिंदू परिषद ने नगर व ब्लाक स्तर पर 4000 गौवंश क्षमता वाली गौशाला के निर्माण की मांग की।
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख अखिलेश डीहा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट जेपी सिंह को सौंपा।
उन्होंने बताया कि अन्ना प्रथा के कारण सैकड़ों की संख्या में गौवंश आवारा भटक रहे हैं। जिसके कारण एक ओर किसान दिन-रात अपनी फसल की रखवाली करने में परेशान हैं। दूसरी ओर अन्ना जानवर सड़कों पर जाम और दुर्घटनाओं की भी वजह साबित हो रहे हैं।
अखिलेश डीहा ने कहा कि गौवंश संरक्षण व संवर्धन भी हिंदू समाज के एजेंडे में सर्वोपरि हैं। इन तकाजों की एक मुश्त पूर्ति के लिए 4000 हजार की क्षमता वाली गौशाला बनवाकर नगर क्षेत्र में नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत के द्वारा संचालित कराई जायें।
उन्होंने जनपद के गौरक्षा विभाग की ओर से सरकार का इस मामले में पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया।
अखिलेश डीहा के साथ बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार त्रिपाठी, जिला संयोजक राहुल सिंह, गणेश अवस्थी, नगर सह संयोजक आशुतोष तिवारी, सुनील गौतम, अभिषेक सिंह सेंगर भी थे।