उरई- आज सुबह एक स्कूली बस सड़क किनारे पलटने से बच गयी। हादसा होने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया गनीमत बच्चा घायल नहीं हुआ।
बुधवार को जालौन स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज की बच्चों से भरी बस उरई की ओर आते समय रोड के किनारे ताजा पड़ी मिटटी में धंस गई जिसके कारण बस एक साइड में झुक कर पलटने पर पहुंच गई थी, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से ऐसा नही हो पाया जिससे हादसा टल गया।
बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित रहे। गौरतलब है कि उरई-जालौन रोड फोरलेन बनाया जा रहा है। जिसका काम अभी चल रहा है।
बाद में स्कूल से बच्चों को पहुंचाने के लिए दूसरी बस भेजी गई। हालांकि यह बस आने में एक घंटे का समय खराब हो गया।