उरई-हर बूथ पर तैनाती, जनता से जुड़े-बादाम सिंह

– अवनीत गुर्जर
उरई । आज उरई जालौन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें बूथ स्तर पर सदस्यता ग्रहण करने व मतदाता पुनिरीक्षण अभियान के साथ ही भाजपा पिछड़ा मोर्चा महामंत्री बादाम कुशवाहा ने कहा कि प्रति बूथ पर दो दो कार्यकर्ता बनना है
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कानपुर बुन्दलखण्ड की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सावित्री कुशवाहा ने कहाकि अभी से जनता से संर्पक करना शुरु करो ।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक महेन्द्र सोनी (लला ) ने कहा सभी  कार्यकर्ता जनसंपर्क करना शुरु कर दे।
सरकार की योजना के बारे में जनता को समझए। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज राजपूत ने युवाओं में जोश भरा। बैठक में प्रदीप निरंजन , उमाशंकर निषाद, शैलेन्द्र कोशल, हरिओम पांचाल, संतोष प्रजाषति, अमरसिंह पाल, कमेलेश झाँ,प्रहलाद प्रजापति,अनिल पटेल,साकेत सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *