जालौन। छह माह पहले स्थानीय दलालनपुरा मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर चार लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सिरसाकलार थाने के ग्राम मलथुआ का निवासी अमित छह माह पहले गांव के ही रमेश और उसके लड़के भरत सिंह के साथ दलालनपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इस दौरान पिता पुत्र और मोहल्ला दलालनपुर के निवासी कोमल व उसके पुत्र बब्लू उसके साथ रहे। इसी दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता भूरे लाल का कहना है कि उक्त चार आरोपितों ने अमित को साजिशन जहर खिला दिया। जिसके कारण उसकी मौत हुई। अदालत ने उसकी अर्जी पर चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जालौन कोतवाली पुलिस को दिये थे। जिसके क्रम में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया।