झाँसी- कोतवाली में किस बात को लेकर हुआ हंगामा, रिपोर्ट देवेंद्र एवं रोहित

झाँसी-जनपद के थाना कोतवाली में आज उस समय सनसनी फैल गयी जब एक भयभीत युवती मिटटी के तेल से भीगी अपने पति के साथ पहुुंची और पड़ोसी परिवार की महिलाओं पर जला कर मारने का आरोप लगाया। पुलिस अभी उसकी बात सुन ही रही थी कि दूसरे पक्ष की महिलाएं भी वहां पहुंच गयीं और उन्होंने उसके आरोपों को नकारते हुए बताया कि उस महिला ने ही मिटटी का तेल डाला है, किन्तु जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि युवती पर मिटटी का तेल डाला गया है।
दरअसल, थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत छनियापुरा निवासी बिलकिश पत्नी फिरोज खान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली रानी बाई के मकान के सामने सरकारी हैण्डपम्प लगा है। आज सुबह वह हैण्ड पम्प पर पानी भरने गई थी, तभी पड़ोसी रीना पत्नी चन्दू गाली-गलौज करने लगी। जब उसने विरोध किया तो रीना ने उसे चप्पल फेंक कर मार दी और उसका पति चन्दू पुत्र पन्नालाल डण्डा लेकर आया व गाली-गलौज करने लगा। इससे वह डर कर अपने घर की ओर भागी तो चन्दू व उसकी पत्नी ने उसके घर में रखा मिट्टी के तेल का डिब्बा उठा कर उसके ऊपर डाल दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये। इस पर चन्दू और उसकी पत्नी रीना ने उसे घर बेच कर नहीं भागने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना उसने अपने पति फिरोज को दी। पति उसे लेकर कोतवाली आया और उसने पूरी घटना शहर कोतवाल उमेश चन्द्र त्रिपाठी को शिकायती पत्र के माध्यम से बताई।
इसी बीच विपक्षी चन्दू के परिवार की महिलाएं भी कोतवाली पहुंच गयीं और उन्होंने बिलकिश के आरोपों को नकारते हुए आरोप लगाया कि उसने फंसाने के लिए स्वयं ही मिटटी का तेल डाल लिया है। इस पर शहर कोतवाल उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने मौके पर पुलिस को भेजकर मामले की छानबीन करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये। पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट आयी। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही रही थी कि थोड़ी ही देर में आरोपी का एक रिश्तेदार अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसने छनियापुरा की गीता नाम की महिला के साथ यह कहते हुए मारपीट कर दी कि तुमने घटना के बारे में पुलिस को क्यों बताया। आरोपियों ने गीता को बचाने आयी उसकी बहन पूजा व भाई कार्तिक के साथ भी मारपीट की। गीता व उसके परिजन इस घटना से भयभीत होकर थाना कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इस पर कोतवाल ने आरोपी चन्दू को पकड़ कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि उक्त मामले में एक आरोपी द्वारा कुछ दिनों पूर्व एक महिला बैंक कर्मी को भी बीच इलाइट चौराहे पर थप्पड़ मारे थे। इस घटना में हंगामा होने पर नवाबाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ तो लिया था, किन्तु पीडि़ता इतनी दहशत में आ गयी थी कि उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी। पुलिस ने आरोपी का मामूली धाराओं में चालान कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि दबंग आरोपी छनियापुरा में सटटा जुआ खिलाता है। इसके कारण उसकी खाकी वर्दी में अ’छी पेठ है। इसी के चलते वह खुलेआम दबंगई दिखा कर लोगों को भयभीत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *