कोंच- अधिकारी ने नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

कोंच। यूपी के जालौन जिला में पहुंच थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है इस घटना में अधिकारी शामिल होने की जानकारी के बाद हड़कम्प समझ गया है पुलिस में कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

प्रधानमंत्री आवास और नौकरी दिलाने का झांसा देकर नदीगांव विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने एक महिला संग तमंचे के बल पर अपने तीन साथियों के साथ दुष्कर्म कर डाला इस घटना के बाद विकास खण्ड नंदगांव में सनसनी फैल गयी । पीड़ित महिला की गुहार पर कोर्ट ने अधिकारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दइया थाना ।
कैलिया क्षेत्र के विकास खण्ड नंदगांव के जगनपुरा गांव की रहने वाली है। वह नंदगांव विकासखण्ड में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अलवर्ट अहिरवार ने महिला को फोन कर प्रधानमंत्री आवास व सरकार नौकरी दिलाने के लिये उसे अपने घर उरई बुलाया । वह पर अलवर्ट अहिरवार ने सहित तीन साथियों के साथ 15 सितम्बर को घर में तमंचे के बाल पर बंधक मनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
अलवर्ट अहिरवार ने महिला को जाने से मरने की धमकी दी और कहाकि अगर किसी को बताया अच्छा नहीं होगा। जेब वह अपने गांव जगनपुरा वापस लौटी तो उसने पूरी घटना कैलिया थाने पंहुची तो उरने थानाध्यक्ष की अपनी आप बिती सुनाई, लेकिन कैलिया थानाध्यक्ष
से पीड़ीत महिला की एक बात नहीं सुना ।उससे भाग दिया । वही पीड़ित महिला ने हार नही बनी उसने सीजीएम कोर्ट में गुहार लगी जिसपर कोर्ट ने नदीगांव विकासखण्ड तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अलवर्ट अहिरवार सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *