जयपुर में मोदी बोले -मैं देश दुनिया के लिए पीएम, बीजेपी के लिए एक कार्यकर्ता हूं

जयपुर 6 अक्टूबर राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गौरव यात्रा के समापन अवसर पर जनता को संबोधित किया उन्होंने कहा कि मैं भले ही देश दुनिया के लिए प्रधानमंत्री हूं लेकिन बीजेपी के लिए एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुंधरा राजे को राजस्थान के लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री बताया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी की अपील को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं वही नरेंद्र मोदी हूं जो कभी हमारे सैनी जी के साथ स्कूटर में बैठकर संगठन का काम किया करता था। देश व दुनिया के लिए मैं भले ही आज प्रधानमंत्री बन गया हूं लेकिन बीजेपी के लिए मैं एक कार्यकर्ता ही हूं ।आप मुझे छोटे छोटे छोटे से छोटे बूथ पर बुलाएंगे तो मैं वहां भी चला आऊगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि 50 साल कांग्रेस को मिले हैं लेकिन जो 5 साल के अंदर हमने आज देखा है वह पहले कभी हमें देखने को नजर नहीं आया है उन्होंने कहा कि मोदी जी का कुशल नेतृत्व में भारत विश्व महाशक्ति के रूप में सामने आया है इसको लेकर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *