मुरैना 6 अक्टूबर राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर मुरैना पहुंचे उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को झूठी पार्टी करा दिया राहुल गांधी ने कहा कि वह जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं कहा जाता है कि देश में सत्ता का लाभ 10 से 15 बड़े उद्योगों को मिल रहा है हम सभी को बराबरी का हक देना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा विजय माल्या वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर भारत का पैसा लेकर चला गया आज किसान अपनी जमीन के लिए जा रहा है उसको उठाकर यह लोग फेक देते हैं और उद्योगपतियों पर कोई कार्यवाही नहीं करते उन्होंने कहा कि गांधी जी हिंदुस्तान की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे उनका लक्षिता सबको मिले अंग्रेजों के जाने के बाद बड़े कदम लिए गए बहुत प्रगति हुई वोट का अधिकार दिया गया जो भी बना आज जो भी हमें मिलते हैं वो संविधन के जरिए ही मिलते हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि हमारा मुकाबला दो देश कर सकते हैं चीन और भारत. हिंदुस्तान में हमने निर्णय लिया है कि हर शख्स को अधिकार देकर रहेंगे. आप अगर राजनीति को देखे तो यही लड़ाई चल रही. कुछ लोग कहते हैं कि सारा का सारा फायदा कुछ लोगों को मिला. देश के 10 – 15 उद्योगपतियों को जमीन मिल जाती है, लेकिन भूमिहीनों को नहीं नहीं मिलती. हम बिल लाए कि किसान की जमीन ऐसे नहीं छिनी जा सकती है. मार्केट रेट से 4 गुना ज्यादा दिया जाएगा. अधिग्रहण में सभी ने समर्थन किया. किसान गरीब को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए.