उरई | शनिवार की सुबह बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार यहाँ यमुना नदी के पुल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा का फूल मालाओं से गर्मजोशी भरा स्वागत किया । ज्ञात हो कि गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की मौजूदगी में अनिल बहुगुणा को निष्कासन रद्द कर वापस भाजपा में शामिल किया गया था ।
इसके बाद आज लखनऊ से उरई जाते वक्त यहाँ यमुना नदी के पुल पर पहले से ही मौजूद नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव अशोक बाजपेयी, राजेश द्विवेदी, मनोज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह जादौन एडवोकेट, जगत यादव, कोमल सिंह चौहान, काका ठाकुर, युवा नेता अतुल सिंह चौहान सभासद, मंटू विश्नोई, रमेश गुप्ता कागजी समेत सैकड़ों प्रमुख लोगों ने उनकी अगवानी की और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । इसी बीच अनिल बहुगुणा मां दुर्गा मां पीठ मंदिर पहुंचे तथा माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी राजेंद्र कुमार द्विवेदी तथा दीपू महाराज ने परसाद देते हुए उनकी तरक्की की कामना की।