जालौन । बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार सेवा निवृत्त अध्यापक की उपचार के दौरान मौत हो गई। अध्यापक की मौत से घर में मातम पसरा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी रिटायर्ड अध्यापक जगमोहन कुशवाहा जालौन से वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में गाय माता मंदिर के पास उनकी बाइक में सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गईं जैसी ही उनकी मौत की सूचना घर पहुंची, तो घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।