कोच- नहरों में नहीं , किसान परेशान, रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच ।माह अक्टूबर समय में किसानों की हरी मटर की बुबाई का समय आ गया है लेकिन नहरे न चलने के कारण किसान अपने खेतों में पलेवा नही कर पा रहे है जिससे किसान परेशान है किसानों ने जिलाधिकारी से शीघ्र नहरे चलाने की मांग की ।
अक्टूबर के महीने में ब्लॉक जनपद के किसानो का हरी मटर की बुवाई का समय आ गया है इसके पहले उन्हें अपनी खेती को अच्छा बनाने के लिए पलेवा करना पड़ता है जिससे खेतों में नमी बनी रहे लेकिन 8 अक्टूबर बीतने को है और नहरे ना आने के कारण पलेवा नहीं हो पा रहा है जबकी बुवाई का समय 10 अक्टूबर से शुरू होने लगता है किसान उदय , राम सिंह , प्रदीप आदि कहते हैं कि जो बड़े किसान अपने खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन लिए हैं उन्ही से पानी लेना पड़ता है नहरे ना आने के कारण तमाम पलेवा के लिए भटक रहे हैं उन्हें पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है किसानों ने जिलाधिकारी से नहरो में पानी छोड़ने की मांग की गई जिससे किसान समय से अपने क्षेत्रों में पलेवा करके अपनी फसल का लाभ ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *