मऊरानीपुर। मोहल्ला शिवगंज में बीते दिनों एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार आरोपियों में हत्या के कारणों को बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को बचाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। उन्हें हत्या किए जाने का कोई मलाल नहीं है।
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगंज में विगत 2 अक्टूबर की रात्रि विजय यादव की निर्मम हत्या हुई थी। मृतक के परिजनों ने स्कूटी के विवाद का कारण बताते हुए मामला दर्ज कराया था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश कर रही थी इस दौरान जानकारी हुई कि मऊरानीपुर-टीकमगढ़ रोड खदियन चौराहे पर हत्यारोपी है पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम भगवानदास और जगन पाल बताया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि मृतक विजय यादव उनसे 70 हजार रुपयों की मांग कर रहा था। जिसे देने से इंकार करने पर वह उसकी बहु का हाथ पकड़कर साथ ले जाने लगा। यह देख उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इतना हीं नहीं उन्होंने उस पर हमला भी कर दिया। घर की इज्जत बचाने और स्वयं की रक्षा करने के लिए उन्होंने विजय यादव की हत्या की थी। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।