लखनऊ 8 अक्टूबर लखनऊ विधानसभा के सामने सोमवार को हजारों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया उन्होंने विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की पेंशन बहाली मंच के बैनर तले प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानसभा भवन के परिजात सभाकक्ष में कर्मचारियों की एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की .
उप मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को 10 दिन के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पुरानी पेंशन की बहाली का रास्ता निकालने का प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर जल्द ही प्रधानमंत्री से बात करेगी बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे अपर मुख्य सचिव नियुक्ति शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे
आज देश भर के कई जिलों से इको गार्डन में महारैली में शामिल होने पहुंचे कर्मचारियों ने अपनी ताकत का एहसास कराया आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्मचारियों को इस बात की उम्मीद है कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी।
रैली के दौरान पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि नई पेंशन स्कीम की राशि शेयर मार्केट में लगाई जाती है इससे न्यूनतम पर्सन की कोई गारंटी ना होने से शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में है ।
मंच के संयोजक हरकत ने कहा कि अब कर्मचारी आर पार की लड़ाई के मूड में है। 1 अप्रैल 2005 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों के साथ कोई हादसा होता है तो सामाजिक सुरक्षा के नाम पर उसके परिवार को कोई सुविधा नहीं मिलती है और देश को चलाने वाले कर्मचारियों शिक्षकों इंजीनियरों और अधिकारियों की विशेष भूमिका है प्रदेश में इनकी उपेक्षा की जा रही है डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के महासचिव जीवन सिंह ने कहा कि 24000 से ज्यादा इंजीनियर कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती, तो हम हड़ताल करने से पीछे नहीं हटेंगे।