Headlines

जालौन- चर्चित मंत्री राजभर 11 को जिले में, भाजपाई बेचैन,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

उरई। अपने बयानों के कारण सुर्खियों का केंद्र बने भारतीय समाज सोहेल देव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 11 अक्टूबर को जिले में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं जिससे माहौल सरगर्म हो गया।
ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री हैं। प्रदेश सरकार में शामिल रहते हएु भी आजकल वे अपनी सरकार व भाजपा के खिलाफ सामाजिक न्याय के मुददे पर मोर्चा खोले हुए हैं। जिससे भाजपा में अंदर ही अंदर जबर्दस्त बेचैनी है।
अभी तक वे अपने को पूर्वांचल तक ही सीमित रखे हुए थे। लेकिन अब सारे प्रदेश में लोक सभा चुनाव के पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने की उन्होंने अघोषित तौर पर ठान ली है। इसके तहत बंुदेलखंड में भी उन्होंने सरगर्मी शुरू कर दी है।
11 अक्टूबर को सुबह लोक निर्माण विभाग निरीक्षण में पहुंचने के बाद वे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके जायसवाल टावर के सामने कालूराम प्रजापति के घर पहुंचेगें। इसके बाद राजपाल रिसोर्ट में जाकर भागीदारी आंदोलन मंच के कार्यक्रम में भागीदारी करेगें। इसी क्रम में वे अपरान्ह ढाई बजे जालौन में एमएलवी इंटर कालेज पहुंचेगें। तदुपरांत वे जालौन से वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *