उरई। चायना बार्डर पर तैनात सेना के जवान के घर गत 1 अक्टूबर को हुई चोरी का सुराग पुलिस अभी तक हासिल नही कर सकी है।
मोहल्ला नया पटेल नगर में श्रीहरि होटल के पीछे चायना बार्डर पर तैनात सेना के जवान का मकान है। जहां उनकी मां सविता देवी और उनकी पत्नी रहती हैं।
गत 1 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घात लगाकर नगदी और जेवरात सहित लगभग 6 लाख रुपये की चोरी कर ली। सुबह चोरी का पता चलने पर घर में खलबली मच गई। बाद में पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
चोरी का खुलासा न होने से सेना का जवान भी छुटटी लेकर घर आ गया है। सेना के जवान ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि व्यक्तिगत रूप से दिलचस्पी लेकर वे उसके घर हुई चोरी का खुलासा करवायें तांकि वह पूरे मनोयोग से देश की सीमा की सुरक्षा में जुटा रह सके।