राहुल गांधी का बड़ा हमला कहा -अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं पीएम मोदी

धौलपुर 9 अक्टूबर राजस्थान के दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि अरबपतियों का कर्जा माफ करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हो कि भारत के बड़े उद्योगपतियों के ।
मैंने प्रधानमंत्री के कार्यालय में जाकर उनसे कहा कि भारत के किसानों का कर्जा माफ करिए आप लाखों करोड़ों रुपए भारत के बड़े उद्योगपतियों का माफ कर रहे हैं इस पर मोदी जी ने कहा मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना मुझे चौकीदार बनना है ।यह नहीं बताया कि किस का चौकीदार बनना है । बाद में पता चला कि अंबानी की चौकीदारी रही रही है।
राहुल गांधी ने कहां कि इस ले साडे 4 साल में नरेंद्र मोदी जी ने और वसुंधरा जी ने गरीब दुकानदारों के लिए गरीबों के लिए मजदूरों के लिए क्या किया यह कोई बताएगा अपनी उपलब्धियों को बताते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की यूपीए सरकार तो हमने मनरेगा दिया 70000 करोड रुपए की कर्जा माफ विधि सूचना का अधिकार दिया ट्राईबल लाए बच्चों को स्कूल में भोजन दिया भोजन का अधिकार दिया यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने मुफ्त दवाई दी।

राजस्थान में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही जंग में राहुल गांधी एक एक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमला कर रहे हैं उन्होंने एक बार फिर से प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए अनिल अंबानी की चौकीदारी करने का बड़ा हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *