नदीगांव विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पर दर्ज है दुष्कर्म का मामला
कोंच। जनपद जालौन के कोंच तहसील नदीगांव विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पर महिला संग किए गए दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ने लगा है। गुलाबी गिरोह सेना ने आरोपी अधिकारी को निलम्बित कर उसको गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर हंगामी प्रदर्शन किया। गुलाबी सेना ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
मंगलवार को गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजु शर्मा की अगुवाई में सैकड़ा भर गुना की महिलाओं ने तहसील परिसर में हंगामी प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह को सौंपते हुए उसमें लिखा गया कि विकास खण्ड नदीगांव में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अलवर्ट दूारा एक महिला को सरकारी आवास और नौकरी दिलाने का झांसा दे दुष्कर्म किया गया।
गुलाबी सेना ने आरोपी अधिकारी को तत्काल गिरफतार कर उसे निलम्बित करने की मांग भी कि। गुलाबी सेना ने पुलिस पर भी सवालिया निशान लगाए कि वो आरोपी को गिरफतार करने में लापरवाही बरत रही है। इस दौरान कमांडर अंजू शर्मा,कस्तूरी मीरा,संतोषी,ललिता,राज कुमारी,सुशीला,साधन सरिता,आशिया,जमीला,फूला रानी,प्रेमा,गंगावती,परमादेवी आदि मौजूद रहीं।