कोंच(जालौन) । कैलिया रोड पर कोंच से देवगांव की ओर जा रही एक वैगन-आर गाड़ी ग्राम घमूरी के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और चालक उसमें फंस गया।
आसपास के लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाल कर सीएचसी भिजवाया गया जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया। घायल का नाम अनिल याज्ञिक पुत्र ब्रजकिशोर निवासी क्यामदी जालौन बताया गया है। वह गाड़ी में अकेला ही किसी काम से देवगांव जा रहा था तभी यह घटना घट गई।