कोंच- सौहार्द से मनाएं त्यौहार सुरक्षा के हर संभव रहेंगे इंतजाम, s.o. रिपोर्ट, अवनीत गुर्जर

कोंच(जालौन) । नदीगांव थाने में एसओ अरुणकुमार तिवारी की अध्यक्षता में नवरात्रि व दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौजूद नागरिकों के विचार सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर क्षेत्र व कस्बे के नागरिक भक्ति भाव से शक्ति की आराधना करें और त्योहार आपसी सद्भाव के साथ मनायें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहयोग करें, यदि कोई कानून व्यवस्था का उल्लंघन करेगा तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नदीगांव में छह जगहों पर देवी प्रतिमायें प्रतिष्ष्ठापित की जाएंगी। लोगों ने सफाई, स्ट्रीट लाइटों, अन्ना पशुओं तथा शम छह बजे से सुबह छह बजे तक विद्युत कटौती न किए जाने की मांग की। यह भी कहा कि खराब हुई स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाए या बदलवाया जाए।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रकाश वर्मा, डॉ. एसके शर्मा, नपं से शिवकुमार पांडे, जितेन्द्र पटैरिया, शशिकांत मिश्रा, विनायक शुक्ला, शाकिर सभासद, माताप्रसाद जारोलिया, उमाकांत तिवारी, नरेन्द्र गोयल, लल्ला मिश्रा, संतोषकुमार सोनी, जगपालसिंह, निकेत सक्सेना, आकाश पांडे, गोविंदनारायन रूपपुरा, बब्बू राजा परासनी, रंजीत सिंह गिदवासा प्रधान, एसआई राजेन्द्रकुमार, कांस्टेबिल प्रकाशनारायण उपाध्याय, मुंशी छेदीलाल, विपिन पाल, इरशाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *