झाँसी- आज नगर में महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रवाल समाज में विशाल वाहन रैली निकाली इसमें अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए वाहन रैली ने नगर के सभी बाजारों में भ्रमण किया।
महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल वाहन रैली निकाली गई। जिसका शुभारम्भ मुक्ताकाशी मंच मेला ग्राउंड पर न्यायमूर्ति मुनेन्द्र मित्तल, रविकांत गर्ग, विधायक रवि शर्मा, राजीव सिंह पारीछा, महापौर रामतीर्थ सिंघल ने किया।
रैली शहर के मानिक चौक, बड़ा बाजार, सुभाष गंज, गांधी रोड, रानी महल समेत सभी बाजार और प्रमुख चौराहों पर पहुंची। जहां जगह-जगह वाहन रैली का जोरदार स्वागत किया गया है। रैली के माध्यम से अग्रवाल समाज ने लोेगों को महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को लेकर जागरुक किया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष एड. अनिल अग्रवाल सरपंच अग्रवाल पंचायत और मुकेश अग्रवाल संयोजक, संजय अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज सदर बाजार, विनोद अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज मिशन, पुरुषोत्तम अध्यक्ष अग्रवाल समाज बरुआसागर, अनिल अध्यक्ष अग्रवाल समाज बबीना, गोपाल बुन्देलखंड अग्रवाल समाज, गोपाल बंसल अग्रवाल समाज सीपरी बाजार, महेश अग्रवाल रेमंड, विनोद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल शांति कंसट्रेक्शन सह सयोजक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।