लखनऊ 10 अक्टूबर यूपी के रायबरेली के पास 5 लोगों की मौत हो गई हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की पांच बोगिया पटरी से उतर गई .
जानकारी मिलने पर स्थानीय और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे .बताया जा रहा है कि एक ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी तभी इंजन शहर 5 मोगिया पटरी से उतर गई बताया जा रहा है कि हादसे के समेत ट्रेन ट्रेन की पांच मूवी पटरी से उतर गई. ट्रेन हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर थी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में घायलों को मदद करने के आदेश दिए हैं उन्होंने इस बारे में पुलिस के डीजीपी सही बात की है लखनऊ वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है
BSNL- 05412-254145
Railway- 027-73677