उरई- चुर्खी में अनियंत्रित टेंपो पलटा, वृद्ध की मौत 6 घायल, रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

उरई : चुर्खी थाना क्षेत्र में ग्राम मुसमरिया के पास मंगलवार शाम सवारियां लेकर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई, छह लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि टेंपो उरई से न्यामतपुर जा रहा था। गाड़ी के सामने स्कूटी सवार आ गए। जिनको बचाने की कोशिश में टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी सड़क से उतरकर खंदक में जा गिरी। उस पर सवार लोग एक दूसरे के ऊपर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अर्चना, विनीता निवासी राजेंद्र नगर, सीमा पत्नी हरीप्रसाद सरसई, हरीप्रसाद पुत्र नारायण, श्यामसुंदर पुत्र बाबूराम ऊमरी, विद्यावती पत्नी रामनरायन दौनापुर, अनीता पत्नी रामऔतार न्यामतपुर आदि घायल हो गए। जबकि श्याम सुंदर पुत्र बाबूराम (70) निवासी ग्राम ऊमरी को झांसी रेफर किया गया था। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *