मेरठ में दिनदहाड़े डकैती- अंदर बदमाश लूटपाट कर रहे थे, बाहर भीड़ जमा थी, रिपोर्ट- कमल किशोर

मेरठ 10 अक्टूबर. मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े सपा नेता की बहन के यहां धावा बोलकर डकैती डाली. जिस समय बदमाश महिलाओं को बंधक बनाए थे उस समय घर के बाहर पुलिस और भीड़ जमा थी लेकिन किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि बदमाशों को पकड़ सके . बाद में पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए तीन बदमाशों को सरेंडर कराने में सफलता पा ली, जबकि तीन बनवास भागने में सफल हो गए
बताया जाता है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के ताज गार्डन में व्यापारी सहनवाज की शादी 1 साल पहले सपा नेता आदिल सिद्धकी की बहन आलिया से हुई थी।
शाहनवाज की लकी पुरा में जूते की दुकान है दोपहर करीब 1:30 बजे शहनवाज घर से दुकान के लिए निकला। इस दौरान 6 नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए उन्होंने आलिया को गन पॉइंट पर लेकर अलमारी की चाबी छीन ली।
बताया जाता है कि करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने घर का सामान खंगाला। इस बीच आलिया कि सास वहां पहुंच गई। बदमाशों ने सास को भी बंधक बना लिया ।
घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने गर्भवती आलिया से मारपीट की तो सास बहू ने शोर मचा दिया। इससे आसपास के लोगों की भीड़ मकान के बाहर जमा हो गई ।लोगों ने घेराबंदी करके एक बदमाश हारून निवासी समर गार्डन को दबोच लिया जबकि अन्य बदमाश हवाई फायर करते हुए वहां से भाग निकले.
इस बीच 2 बदमाश भीड़ से बचने के लिए निकट की ही एक मकान में घुस गए। लोगों की भीड़ ने उस मकान को घेर लिया तो मकान में मौजूद बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने बंधक बना लिया ।लोग मकान को चारों तरफ से घेर थे बदमाश अंदर से और पुलिस और पब्लिक बाहर से चिल्ला रही थी पुलिस ने बदमाशों को चेतावनी दी कि यदि सिलेंडर नहीं किया तो एनकाउंटर में मारे जाओगे।

बताया जाता है कि पुलिस की चेतावनी के बाद दो आरोपी हामिद वर्क आश्रम निवासी समर गार्डन में मकान से पहले पिस्टल फेंकी और फिर हाथ ऊपर करके बाहर आ गए।
दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास पिस्टल थी लेकिन कारतूस एक नहीं मिला आरोपियों ने फरार तीनों साथियों के नाम भी बताए हैं।
बताया जाता है कि जिस समय बदमाश मकान के अंदर से बार-बार चिल्ला रहे थे कि हट जाओ नहीं तो गोलियां चला देंगे लोग दहशत में से पुलिस अंदर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी ।
पुलिस को इस बात का डर था कि कहीं गोली चलने पर कोई हादसा ना हो जाए घटना की जानकारी होने पर शिव कोतवाली इंस्पेक्टर लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने बदमाशों को किसी तरह सरेंडर कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *