Headlines

योगी सरकार ने 3 शक्तिपीठों के मेला को दिया राज्यस्तरीय दर्जा, कैबिनेट में प्रस्ताव पास

लखनऊ 10 अक्टूबर योगी सरकार ने 3 शक्तिपीठों के मेलों को राज्यस्तरीय दर्जा प्रदान किया है बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया इस फैसले के बाद इन तीनों का प्रबंधन राज्य सरकार करेगी ।इनमें सीतापुर के नेमिसरण की मां ललिता देवी, बलरामपुर के देवीपाटन तुलसीपुर स्थित मां पाटेश्वरी देवी और मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी शक्तिपीठ के मेले शामिल है । कैबिनेट बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

इसके अलावा कुंभ मेला 2019 के अंतर्गत मेला के चार स्थानों पर श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जाएगी जनपद लखीमपुर खीरी में किसी संसाधन स्थापना के लिए प्रस्ताव पास
सामान बीज वितरण में 50% के अनुदान को 7% करने की मंजूरी दलहन और तिलहन में 60% अनुदान को 75% करने का प्रस्ताव पास पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत संशोधन का प्रस्ताव पास
उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 में संशोधन का प्रस्ताव पास युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
इसके अलावा रियल एस्टेट में अभी तक बिल्डर्स की शर्तें होती हैं रेरा के अंतर्गत खरीदारों के अधिकार भी तय होंगे गाजियाबाद में पॉलीटिकल ट्रेनिंग स्कूल निर्माण को मंजूरी दी गई है ।
झांसी में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 600 करोड़ की परियोजना का काम होगा। प्लास्टिक से बनाने के लिए प्रदेश में काम होगा । इसके 100 करोड़ की यूनिट लगेगी निगम निगम के एसिड को पारदर्शी करने पर मंजूरी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *