उरई विकास भवन के सभागार में खाद एवं रसद विभाग की समीक्षा बैठक करने आए मंत्री नंदकिशोर यादव एवं डॉ मोहम्मद इस्माइल खान राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष के साथ एडीएम उरई समीक्षा बैठक शुरू होते ही साथ एडीएम उरई ने पहले तो सूचना कार्यालय के तहत सूचना भिजवा कर मीडिया कर्मियों को बुलवाया इसके उपरांत बैठक शुरू करने से पहले ही मीडिया कर्मियों को सभागार से किया बाहर क्या यह उचित है। बात है कि पहले मीडिया को बुलाने का काम किया जाता है फिर सभागार से बाहर कर दिया जाता है। एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मीडिया का सम्मान करना चाहिए वहीं दूसरी ओर एडीएम उरई मीडिया को सभा कक्ष से बाहर करने का काम करते हैं क्या यह उचित बात है या अनुचित?