उरई। बीती रात रामपुरा थाना क्षेत्र के उमरी कस्बे में पूर्व फौजी के यहां चोरों ने लाखों रुपए के जेवर नगदी के साथ एक पिस्टल चोरी कर ली बुधवार की सुबह घर के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो सभी हैरान रह गए। पुलिस के अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ जाँच के लिए मौके पर पहुँच गए हैं ।
बीती रात ऊमरी के वार्ड नंबर 5 के निवासी पूर्व फ़ौजी रामसजीवन के मकान में चोर पीछे के कच्चे पोर्शन में ऊपर चढ़ कर दाखिल हो गए । ऐसा लगता है कि चोरों को घर के बारे में पहले से सब कुछ पता था । जेवर , नकदी और पिस्टल कच्चे पोर्शन में ही रखे थे जिसे उठा कर चोर चलते बने जबकि घर के लोग भीतर के पक्के कमरों में सोते रहे ।
खबर मिलने पर माधौगढ़ के सी ओ गिरीश कुमार सिंह और रामपुरा थानाध्यक्ष लाखन सिंह यादव राम सजीवन के घर जाँच के लिए पहुँचे । फॉरेंसिक टीम को भी जाँच में सहायता के लिए बुला लिया गया ।