झाँसी- अधिकारी किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखें- कृषि उत्पादन आयुक्त

झाँसी- बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के गांधी आडोरियम में कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें झांसी एवं चित्रकूटधाम मंडल के संयुक्त तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि किसान अनपढ़ नहीं है। किसान सच्चा है इसलिए उसे बहका दिया जाता है। किसान की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश संवेदनशील है। उनके लिये कई योजनायें चला रहें हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों के बच्चों का अच्छे स्कूलों में एडमिशन कराये। यदि बच्चा उच्च कक्षा में पढ़ रहा है तो जॉब के बारे में जानकारी दें। उन्हें अपने परिवार की तरह विश्वास में ले तो लाभ होगा।
गोष्ठी में उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्हेांने किसानों को सलाह देते हुए कहा वह समस्याओं के समाधान का हल स्वयं खोजे, अधिकारी उनकी पूरी मदद करेंगे। यदि अधिकारी मदद नहीं करते हैं तो शिकायत अवश्यक करें। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. प्रभारत कुमार ने कहा कि कृषि कार्य को आकर्षक बनाना होगा। उन्नतशील कृषि करनी होगी। खेत, तालाब योजना बुन्देलखंड के लिए क्रांतिकारी योजना है। सभी लाभ उठायें। योजना में किसान दो तालाब ले सकता है। लघु एवं सीमांत कृषिकों की क्षेत्रफल सीमा बढ़ाए जाने का भी समाधान निकाला जायेगा। जो भूमि बंजर पड़ी है उसका सुधार कराया जायेगा। यदि उत्पादन नहीं होगा तो भुखमरी हो जायेगी। किसानों से वादा लेते हुए कहा कि गाये को घर में माता की तरह रखे। गायं को घर में रखने से लाभ होगा और खेती लागत कम होगी।

प्रमुख सचिव सहकारिता एमवीएस रामा रेड्डी ने कहा कि झांसी, महोबा व ललितपुर में मंगूफली क्रय केन्द्र जायेंगे। जिसमें खरीद के लिए लगभग 12 हजार मैट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारत है। गोष्ठी में कृषि निदेशक सौराज सिंह ने बताया कि 26, 27 व 28 अक्टूबर को लखनऊ में कृषि कुम्भ का आयोजन होगा।

इस मौके पर झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, प्रमुख सचिव उद्यान विभाग सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव पशुधन सुधीर एम, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *