उरई। देर रात मुखवीर की मिली सूचना पर पुलिस ने शंकर दादा के घर पर मारा छापा । कई दिनों से पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था शराब बेचने का गोरख धंधा।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शंकर दादा के घर में मारा छापा वही घर के अन्दर से पुलिस को 28 पेटी देशी शराब के सहत दो लोगों को किया गिरफ्तार। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियो में दहसत का माहौल है।
मामला जालौन की सदर उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर का मामला है।