उरई । उद्योग व्यापार मंडल की जिले की तमाम नगर इकाइयों का ऐलान गुरुवार को गहोई धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री डॉ दिलीप सेठ ने किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी भी उपस्थित थे। जिला कार्यकारिणी में विवेक गुप्ता को महामंत्री वविजय वाजपेयी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है ।
घोषणा के मुताबिक उरई नगर उद्योग व्यापार मंडल का अध्यक्ष साजिद खान को बनाया गया है । जालौन नगर में अध्यक्ष देवांशु अग्रवाल , महामंत्री अनुराग विश्नोई, उपाध्यक्ष महेश गुप्ता कालपी में रवीन्द्र नाथ गुप्ता अध्यक्ष , राज कुमार गुप्ता पतारा महामंत्री , अरविंद सोनी कल्लू कोषाध्यक्ष , कोंच नगर में संजय लोहिया अध्यक्ष , प्रदीप निरंजन महामंत्री और रामेन्द्र अग्रवाल उपाध्यक्ष माधौगढ़ नगर में शिव मंगल सिंह अध्यक्ष और शिवम गुप्ता महामंत्री कदौरा नगर में किशन चंद्र सिंधी अध्यक्ष और अमित गुप्ता महामंत्री के साथ एट में लखन गुप्ता अध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता को महामंत्री बनाया गया है ।
इसी क्रम में युवा उद्योग व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष राहुल लहारिया और महामंत्री हरदीप सिंह बत्रा को बनाया गया ।