यशवंत और शत्रुघ्न ने अखिलेश के मंच से मोदी और शाह पर कौन से सवाल उठाए? Report-rinku

लखनऊ 11 अक्टूबर बीजेपी की बागी नेताओं में अपनी कड़क बोली के लिए पहचाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा ने आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मोदी सरकार को घेरे में लेते हुए ईवीएम और राफेल डील पर सवाल उठाए।
उन्होंने जय प्रकाश नारायण की कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद अखिलेश यादव की मौजूदगी में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में जो आज की हालत है वह इमरजेंसी से भी बदतर है ।हमें इसे समझना होगा। आज एकजुट होकर चुनौती का मुकाबला करना होगा ।
देश में प्रजातंत्र और संस्थाएं खतरे में है यदि हम आज नहीं चेते तो देश को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने इशारों ही इशारों में मोदी और शाह को दुर्योधन और दुशासन की संज्ञा दे डाली।
यशवंत सिंहा यही नहीं ठहरी उन्होंने कहा कि इस देश के गृहमंत्री को ही नहीं पता चला कि कब जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है रक्षा मंत्री को पता नहीं चलता कि राफेल का सौदा हो रहा है ताज्जुब तो इस बात का है कि देश के वित्त मंत्री को भी नहीं पता चलता की नोटबंदी होने वाली है अभी तक प्रधानमंत्री अपने साथ विदेश मंत्री को लेकर विदेश यात्रा पर नहीं गए उधर सत्रुघन सेना ने भी मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि राफेल पर बच नहीं पाओगे दादा आपको जवाब देना पड़ेगा।
शत्रुघ्न ने कहा कि एचसीएल को क्यों हटाया गया और ऐसी कंपनी को क्यों ठेका दिया गया जिसने एक मोटरसाइकिल का पुर्जा तक नहीं बनाया हो। उन्होंने कहा कि यूपी में अखिलेश तैयार है तो बिहार में तेजस्वी आप ईवीएम को लेकर सतर्क रहिए।
फोटो साभार पीटीआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *