लखनऊ 11 अक्टूबर गोमती नगर विस्तार इलाके में पुलिस की गोली से मारे गए एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना को आज एसडीओ पद की नौकरी प्रदेश सरकार द्वारा दी गई। उन्हें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र दिया गया।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने कल्पना को नगर निगम में ओएसडी बनाने का आश्वासन दिया था ।इसके लिए आज नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। शासन के निर्देश पर कल्पना से उनके शैक्षिक दस्तावेज पहले ही ले लिए गए थे।
आपको बता दें कि विवेक तिवारी की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति में यह मुद्दा काफी गर्म आ गया था ।
इसके बाद से सरकार ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया था ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कल्पना तिवारी से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हादसे के बाद परिवार से मिलने पहुंचे थे ।प्रदेश सरकार ने विवेक तिवारी की बेटियों की शिक्षा व भविष्य के लिए पांच ₹500000 की मदद की थी।