लखनऊ 12 अक्टूबर यूपी के हमीरपुर जिला में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने तीन बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली। हादसे में महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है झुलसे बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है
राठ कोतवाली के मनगांव में रहने वाली एक महिला ने आज अपने 3 बच्चों के साथ लेकर खुद को आग लगा ली। घटना के समय एक महिला और बच्चे की मौत हो गई ।दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
इस महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं ।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस इस मामले में विवाद से लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है