जालौन के उरई के कालपी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगरौल में स्कूल जाते समय कार सवार लोगों ने 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
बताया जाता है कि घर से स्कूल जा रही एक 13 वर्षीय छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। मामला जिले के उरई के कालपी का है।
जालौन के उरई के कालपी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगरौल में स्कूल जाते समय कार सवार लोगों ने 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। अभी तक छात्रा का पता नहीं चला है और न ही अपहरणकर्ताओं की पहचान हुई है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र ग्राम मंगरौल में परिषदीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढऩे वाली 13 वर्षीय छात्रा आज सुबह नौ बजे के आसपास घर से स्कूल जा रही थी। तभी बीच सड़क पर कार सवार लोगों ने छात्रा को सड़क पर रोक लिया और गाड़ी डालकर अगवा कर ले गए।।
पिता ने तीन लोगों पर संदेह जताया उन्हें भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।