नई दिल्ली 13 अक्टूबर । ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने बीती रात एक दंपती का गला रेत कर हत्या कर दी मृतक ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट वरुण भाटी के पिता के चाचा चाची हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र में जमालपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने आजाद उर्फ कालू और उनकी पत्नी वेदवती की गला रेतकर हत्या कर दी ।कालू दिल्ली जल बोर्ड से रिटायर्ड है अभी कुछ दिन पहले ही वह गांव में आए थे।
इसके अलावा बदमाशों ने गांव की ही एक अन्य व्यक्ति सुधीर व उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।बदमाश उनके आभूषण भी चोरी कर ले गए।
इन दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार बदमाशों की संख्या 3 के करीब थी लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व चित्र अधिकारी ने करने का मौका मुआयना किया है।
पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया है ।पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।