कोंच। कोंच में एट वाले रोड़ पर आज सुबह 5बजे धूमने गये राहगीरो को बबूल के पेड़ पर 60 बर्षीय वृद्ध का शव लटका मिला जिसकी सूचना कोंच पुलिस को दी।
सूचना मिलते है कोंच कोतवाल देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुँच कर जानकारी ली तो मृतक का नाम जगदीश पटेल उर्फ़ बाबा पुत्र गोविंददास ग्राम भड़ारी बताया गया और उसके जेब में सुसाड नोट मिला। उसमें लिख था कि बीमारी के कारण वह आत्महत्या कर रहा।
लोगो का कहना है की कोंच मे कई सालो से रह रहे थे ।वह पांच भाई थे। उसमें जगदीश की शादी नही हुई थी। कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने शव का पंजनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।