मप्र- दो घटनाओं में 7 बच्चों की मौत से हड़कंप, रिपोर्ट- संदीप

भोपाल 13 अक्टूबर मध्य प्रदेश में आज जो दर्दनाक हादसे सामने आए हैं । सीहोर जिले की सकलनपुर में नर्मदा के आवली घाट पर नहाते समय धूप में से तीन लड़कियों की मौत हो गई, वहीं दमोह में सगे भाई बहन सहित दो लड़कियों के साथ तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया है।।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोपड़िया निवासी काजल कुशवाहा, विनीत ओर और भारंगपुर जिला विदिशा निवासी पायल अपने परिवार वालों के साथ सलकनपुर दर्शन के लिए आई थी ।सकलेन पुर देवी धाम में दर्शन करने के बाद वापस लौटते समय यह सभी लोग आंवली घाट पहुंच गए। परिवार वाले घाट से काफी दूर रुक गए जबकि यह चारों बच्चियां घाट पर नहाने के लिए चली गई।
पुलिस ने बताया कि नहाते समय काजल गहरे पानी में डूबने लगी उसे बचाने के लिए विनीता पायल भारती ने पानी में छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया।। ये सभी काजल के साथ पानी में डूबने लगी। इन लोगों को देख पास के कुछ लोगों ने वहां पहुंच कर इन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के समय भारती को सुरक्षित निकाला जा सका जबकि काजल और पायल की डूबने से मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना में दमोह के नोट थाना क्षेत्र के गांव में तालाब में एक साथ 4 बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह सभी बच्चे दोपहर में घर से निकले थे और शाम को इन सभी के शव तालाब में मिले।
बड़याऊं निवासी आनंद शाह की आसमा और बेटे रियाज एवं पूजा पुत्री मकसूद और नगमा पिता लल्लू सहाय के शव तालाब में शाम के समय देखे गए।

जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो रोशनी में इन शवों को तालाब से बाहर निकाला गया ।परिजनों ने बताया कि यह सभी बच्चे दोपहर में तालाब में नहाने की बोल कर घर से निकले थे।

काफी देर तलाश के बाद इन लोगों का कहीं कुछ अता पता नहीं चला बाद में तालाब में तलाश करने पर कपड़े बच्चों कपड़े और चप्पल देखे गए जिससे तालाब के पास जाकर देखा गया तो इन के शव मिले हालांकि इस मामले में पिता ने संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *