भाजपा पूरे देश में भी राम मंदिर बनवा दे तब इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा- मायावती

रायपुर 13 अक्टूबर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के साथ मंच को साझा किया। उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में भी राम मंदिर बना दें तब भी उन्हें इसका कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा ।उन्होंने कहा कि जोगी को जो सम्मान कांग्रेसमें नहीं मिला वह बहुजन समाज पार्टी उन्हें देगी। यह मैं पूरे विश्वास के साथ कह रही हूं।

मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही राम मंदिर का अभियान बीजेपी वाले जो सर से चलाने लगते हैं मायावती ने कहा कि अब भाजपा और आरएसएस देश में भी राम मंदिर बनवा दे तब भी उसे इसका कोई चुनावी लाभ होने वाला नहीं है क्योंकि जनता अब इस बात को समझ गई है।
मायावती ने रैली में कहा कि छत्तीसगढ़ में बसपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ गठबंधन को समर्थन कीजिए। गठबंधन की सरकार बनने पर हम भाजपा और कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करेंगे बल्कि काम करके दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *