कोच- सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं, रिपोर्ट -अवनीत गुर्जर

कोंच। महेशपुरा रोड स्थित सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्यअतिथि तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि प्रतिभायें किसी की मोहताज नही होती है उन्हें बस निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र -छात्रायें अपना नाम जिले में ही नही बल्कि प्रदेश व देश में नाम रोशन करे जिससे कोंच क्षेत्र का नाम भी रोशन हो।
समाजसेवी रामेश्वर दयाल अध्यक्षता तथा तहसीलदार भूपाल सिंह के मुख्यअतिथि में सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में शनिवार को छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीपप्रज्जलित कर कार्यक्रम को गति दी गयी। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार राकेश राजपूत, श्रीकान्त गुप्ता, ब्रजेन्द्र मयंक, डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कोर्डीनेटर कन्हैया नीखर, प्रचार्य डॉ सवित्री गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप मंचासीन रहे। बीएड प्रथम बर्ष में महाविद्यालय में प्रथम शुलभ अग्रवाल, द्वितीय शिवानी पटेल तृतीय प्रद्युमन मिश्रा तथा बीएड द्वितीय बर्ष में प्रथम पल्लवी अग्रवाल, द्वितीय काजल सोनी, तृतीय पीयूष गुप्ता,बीटीसी प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सरिता श्रीवास्तव, रक्षा पटेल, आरजू यादव, नेहा पटेल, कृष्णा कुशवाहा आदि को अतिथियों ने प्रमाणपत्र तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसी दौरान महाविद्यालय में 2 अक्टूबर स्वच्छता ही सेवा विषय पर प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करने बाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें मॉडल में आकॉक्षा कुशवाहा, पोस्टर मेंकिग में राधा दीक्षित, शिवानी शिवहरे,गैातम कुमार, फ्लोवर मेंकिग में दीपिका पटेल, निहारिका सोनी, आरजू फहीम, शबनम तथा निबन्ध प्रतियोगिता में आरजू फहीम, दीपिका पटेल, अमरीन बानो, अनामिका सोनी आदि के नाम शामिल है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ मृदुल दांतरे ने किया। इस मौके पर डॉ बृजेन्द्र सिंह, डॉ सरताज खां, धर्मेन्द्र, राघवेन्द्र, राधेश्याम, अजय शर्मा, संतोष, मंगल सिंह, बृजबिहारी, धीरज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *