उरई ।आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी राहुल (35) पुत्र हल्के शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे अपने खेतों पर फसल देखने गया था। खेत पर उसने देखा की खड़ी तिली की फसल को अन्ना मवेशी चर गए हैं। फसल के नुकसान के सदमे में किसान खेत में ही चक्कर खाकर गिर गया।
आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे खेत किनारे पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी और उसे लेकर जिला अस्पताल आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहुल अविवाहित था। थाना प्रभारी आनंद कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज प्रशासन को भी मामले की जानकारी से अवगत करा दिया गया है।
उधर, डकोर थाना क्षेत्र कुसमिलिया निवासी विश्वनाथ (80) पुत्र नाथूराम की भी शनिवार की दोपहर हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सहकारी बैंक से विश्वनाथ पर दो लाख रुपये का कर्ज था। इसे लेकर वह काफी परेशान रहते थे। उनके पास कुल 10 बीघा जमीन थी जिससे परिवार का खर्च बड़ी मुश्किल से चल पा रहा था। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार कर किया है।