नैना
नई दिल्ली 14 अक्टूबर मीडिया में चल रहे मी टू अभियान का अब गहरा असर देखने को मिलने लगा है। इस अभियान की चपेट में आए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर जहां देश लौटने के बाद खामोशी का चादर ओढ़े हुए हैं वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बयान देने की मांग की है।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शर्मा ने मी टू कैंपेन के तहत सामने आए एमजे अकबर के खिलाफ यौन शोषण के मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर किया। उन्होंने इस मामले में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल उठाए। शर्मा ने कहा कि मोदी को देशवासियों को यह बताना चाहिए कि वह ऐसे मामलों को लेकर क्या सोचते हैं।
शर्मा ने कहा कि यह सरकार की मर्यादा का सवाल और पीएम पद की गरिमा का भी सवाल है ।
इन दोनों देश में मी टू को लेकर इतनी बड़ी बहस चल रही है और देश की जनता और महिलाएं इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को जानना चाहती हैं ।शर्मा ने कहा कि देश यह भी जानना चाहता है कि आप इस पर क्या करेंगे?
रविवार को लौटे दिल्ली
आपको बता दें कि विदेश राज्य मंत्री एमजी अकबर रविवार को ही नाइजीरिया के दौरे से दिल्ली वापस लौटे हैं ।आईजीआई एयरपोर्ट पर अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि वह बयान जारी करेंगे ।आपको बता दें कि इस मामले में एमजे अकबर पर कुर्सी छोड़ने का जबरदस्त दबाव है ।भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले में विपक्ष के निशाने पर हैं। कई महिला संगठनों ने और महिलाओं ने एमजे अकबर पर आरोप लगाए हैं