आगरा 14 अक्टूबर अपने राजनीतिक सफर पर तेजी से कूच करते हुए समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव ने आज फिरोजाबाद में रोड शो के जरिए सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के संसदीय क्षेत्र में अपना दमखम दिखाया।
करीब 60 किलोमीटर लंबे लंबे शिवपाल यादव रोड शो के दौरान जगह-जगह समर्थकों से मिले और लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की पूरी कोशिश की ।।
जानकार मान रहे हैं कि शिवपाल यादव की नजर इस संसदीय क्षेत्र पर है ।इस इलाके में शिवपाल यादव एक तीर से दो निशाना साधना चाहते हैं ।वह जहां अपनी पार्टी को इस क्षेत्र में स्थापित करना चाहते हैं तो वहीं रामगोपाल यादव को अपनी हैसियत भी दिखाना चाहते हैं ।उनका यह रोडशो इटावा से टूंडला फिरोजाबाद तक चला।
आपको बता दें कि रविवार को ही जसवंतनगर में जनता के बीच शिवपाल यादव ने कहा कि यह धर्म युद्ध की लड़ाई है। धर्म युद्ध में हमेशा सत्य की जीत हुई है ।उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है क्योंकि हम धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं।
रोड शो के दौरान शिवपाल यादव का समर्थकों ने बड़ी जोर जोर से जगह-जगह स्वागत किया।
रोड शो में सड़कों पर वाहनों का लंबा काफिला देखने को मिला। वैसे शिवपाल यादव ने इस मौके पर योगी सरकार को भी निशाने पर लिया ।उन्होंने कहा कि हमें 2022 का इंतजार नहीं करना है ।बेईमान और भ्रष्ट सरकार को हटाना है ।उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता को केवल ठगने का काम किया है।
बता दें कि हाल ही में योगी सरकार ने शिवपाल यादव को लखनऊ में एक बंगला आवंटित किया है. ये बंगला पहले यूपी की पूर्व सीएम मायावती के पास था.