एमजे अकबर बोले- आरोप आधारहीन कानूनी कार्रवाई करेंगे, रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 14 अक्टूबर मी टू अभियान के तहत घेरे में आ रही सेलिब्रिटी और राजनेताओं का आरोप पर बयान सामने आने लगा है ।केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने ऐसे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों पर कानूनी कार्रवाई का दावा किया है।
रविवार को अफ्रीका के दौरे से लौटे विदेश राज्य मंत्री एमसी अकबर ने कहा कि साक्षी बिना आरोप कुछ वर्गों के लिए एक वायरल बुखार सा बन गया है ।जो कुछ भी मामला है अब मैं लौट आया हूं मेरे वकील इन सभी मामलों को देखते हुए कार्रवाई करेंगे।




उन्होंने सवाल किया कि लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले इस तरह का तूफान क्यों खड़ा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऊपर लगे आरोप गलत और आधारहीन है। इससे उनकी छवि धूमिल हुई है।
उन्होंने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते हैं लेकिन इसमें जहर घुला होता है ।वह कानूनी कार्रवाई करेगे। अकबर ने कहा कि पत्रकार पिया रमानी ने यह कैंप में 1 साल पहले एक पत्रिका के लेख के माध्यम से शुरू किया था ।

उन्होंने मेरा नाम नहीं लिया क्योंकि वह जानती थी कि उनकी कहानी गलत है। जब उनसे पूछा गया कि आपका नाम क्यों नहीं लिया तब उन्होंने ट्वीट में लिखा नाम कभी नहीं लिया क्योंकि उन्होंने कुछ नहीं किया ।अकबर ने कहा कि अगर मैंने कुछ नहीं किया तो खबर क्या है लेकिन इन सब के बिना पर अटकलें और अपमानजनक में खड़ा किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गजाला बहाव ने छवि खराब करने के लिए आरोप लगाए हैं ।

उन्होंने दावा किया कि मैंने 21 साल पहले दफ्तर में उनका शोषण किया। एकमात्र दफ्तर जिसमें मैंने गजाला बहाव के साथ काम किया वू 10 एशियन एज का कार्यालय था ।इसमें संपादकीय टीम एक छोटी सी जगह में काम किया करती थी ।
अकबर ने कहा कितना अजीब है की छोटी सी जगह पर कुछ हो और किसी को पता ना चले। यह आरोप गलत और आधारहीन हैं ।अकबर ने कहा कि आरोप गलत और आधारहीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *