भोपाल 14 अक्टूबर आफ सोशल मीडिया के जरिए बदमाश भी गैंग को संचालित करने लगे हैं मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है पुलिस ने गैंग के 15 लोगों को बंदी बनाकर इस गैंग का पर्दाफाश किया है।
ये गैंग लोगों में अपने नाम की दहशत फैलाने के लिए चाकू बाजी फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम देता था।
इस मामले में एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि गैंग का सरगना सुर्लभ कश्यप अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए खुद को कुख्यात बदमाश और हत्यारा बताया करता था
वह ऐसे स्टेटस भी डाला करता था इसके अलावा वह लोगों से कहा करता था कि आपको यदि कहीं विवाद करना है तो उससे संपर्क करें। वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी अखबार की फोटो भी डाला करते थे।
पुलिस ने गिरोह के पास से पांच पिस्टल एक देसी कट्टा 5 तलवार 8 चाकू और 23 खाली कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने जुलूस के रूप में निकाला तो लोगों ने इनकी मारपीट करते हुए इनके कपड़े फाड़ दिए।
एसपी सचिन ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात अश्विन मीणा पर चाकू से हमला करने के बाद कश्यप अपने साथियों के साथ ईदगाह के पास फायरिंग भी कर रहा था ।इसकी जानकारी भी उसने सोशल मीडिया पर दी थी ।पुलिस ने शुक्रवार की रात गोसा मार्ग स्थित अनिल डागर के फार्म हाउस से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।