उरई। आज कालपी में एक घटना से सनसनी फैल गई ।मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला खुद को आग लगाते हुए कुएं में कूद गई ।यह घटना मोहल्ला अदलसराय में हुई ।घटना के बाद वहां काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।
बताया गया है कि 40 वर्षीया महिला की मानसिक दशा ठीक नही थी। उसे पहले उपचार के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कालपी में ले आया गया। जहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।