उरई। कदौरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय से मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम बागी में किसान अजय ने आर्थिक तंगी के कारण आज सुबह सल्फास खा लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उनके हाथ-पैर फूल गये। वे आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाये। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्रारंभिक चिकित्सा के बाद उसे जिला चिकित्सालय से उच्च स्तरीय इलाज के लिए मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया।